Nasheed

अल्लाह हो अल्लाह हो दम बा दम LYRICS



अल्लाह हो अल्लाह हो दम बा दम अल्लाह हो अल्लाह हो
हर जगह हर घड़ी हर कदम अल्लाह हो
अल्लाह है अल्लाह है अल्लाह है अल्लाह है

लम्हा लम्हा बसर हो तेरे ज़िक्र में
ज़िंदगी का सफर हो तेरे ज़िक्र में
बस ज़बान नग्मागर हो तेरे ज़िक्र में
दिल मेरा शब हो शाम-ए-हरम अल्लाह हो

हर कली हर समर लहलहाते शजर
चांदनी कहकशां नूरी शम्स-ओ-कमर
ये ज़मीन ये फलक बल्के हर खुश्क-ओ-तर
कर रहे हैं सना सब बाहम अल्लाह हो

अज़मतों रिफ्अतों के निशां तेरे हैं
ऐ ख़ुदा ये ज़मीन आसमां तेरे हैं
मालिक-ए-दो जहाँ इंस-ओ-जान तेरे हैं
तू हमारा है और तेरे हम अल्लाह हो

उसकी कुदरत किरण दर किरण दर किरण
उसकी नज़्हत चमन दर चमन दर चमन
उसकी मिद्हत पवन दर पवन दर पवन
लिखूं जा घर कलम बा कलम अल्लाह हो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 3 =

Back to top button