Nasheed

ऐ हसनैन के नाना LYRICS

या नबी ! नज़र-ए-करम फ़रमाना
ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !
ज़हरा पाक के सदक़े हम को तयबा में बुलवाना
ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !

तयबा नगर के चँदा ! मोरी क़िस्मत को चमकाओ
कब से नैना तरस रहे हैं, सूरत तो दिखलाओ
दोनों जगत के वाली ! मोरी नय्या पार लगाना

ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !
ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !

आप की रहमत का सदक़ा है ये ‘इज़्ज़त-अफ़ज़ाई
आप से तर्बियत ली हम ने, माँ से दु’आएँ पाई
हसन हुसैन का नौकर हम को कहता है ज़माना

ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !
ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !

आप ने जिस को मौला बनाया, वो मेरा मौला हो
नस-नस बोले ‘अली ‘अली कुछ ऐसा जाम ‘अता हो
देखने वाले मुझ को बोले हैदर का दीवाना

ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !
ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !

वक़्त-ए-नज़ा’ है, दीद को, आक़ा ! हैं ये आँखें प्यासी
हुस्न-ए-‘अमल कुछ पास नहीं है, हूँ मैं अरशद-ए-‘आसी
बख़्शिश मेरी हो जाए बस एक झलक दिखलाना

ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !
ऐ हसनैन के नाना ! ऐ हसनैन के नाना !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Back to top button