Nasheed
कहती है ये फूलों की रिदा LYRICS

कहती है ये फूलों की रिदा
अल्लाहु अल्लाह
अश्ज़ार के पत्तों ने कहा
अल्लाहु अल्लाह
बादल ने आसमां पे लिखा
अल्लाहु अल्लाह
पर्बत की कतारों की निदा
अल्लाहु अल्लाह
हो सूरह-ए-यासीन के हो सूरह-ए-रहमान
क़ुरान के लफ़्ज़ों की सदा
अल्लाहु अल्लाह
करता है सना तेरी बरसता हुआ पानी
दरिया भी है मस्रूफ-ए-सना
अल्लाहु अल्लाह
खुशबू किरण धनक और कहकशां
ज़ाकिर है तेरे अरज़-ओ-समा
अल्लाहु अल्लाह
शबनम गिरी जो फूलों पे पड़ती हुई सना
बुलबुल ने देख कर ये कहा
अल्लाहु अल्लाह
जब नज़ा के आलम में हो मौला ये उजागर
विर्द-ए-ज़बां हो ज़िक्र तेरा
अल्लाहु अल्लाह