Nasheed

चमक तुझसे पाते हैं LYRICS

चमक तुझसे पाते हैं सब पाने वाले
मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

बरसता नहीं देख कर अबरे रहमत
बदों पर भी बरसा दे बरसाने वाले

मदीने के ख़ित्ते ख़ुदा तझको रक्खे
ग़रीबों फ़क़ीरों के ठहराने वाले

तू ज़िन्दा है वल्लाह तू ज़िन्दा है वल्लाह
मेरे चश्मे आलम से छुप जाने वाले

मैं मुजरिम हूँ आक़ा मुझे साथ लेलो
कि रस्ते में हैं जा बजा थाने वाले

हरम की ज़मींं और क़दम रख के चलना
अरे सर का मौक़ा है ओ जाने वाले

तेरा ख़ायें तेरे ग़ुलामो से उलझें हैं
मुनकिर अज़ब खाने गर्राने वाले

रहेगा यूंही उनका चर्चा रहेगा
पड़े खाक हो जाय़ेंं जल जाने वाले

अब आई श़फाअ़त की साअ़त अब आई
ज़रा चैन ले मेरे घबराने वाले

रज़ा नफ़्स दुश्मन है दम में न आना
कहां तुमने देखें हैं चन्दराने वाले

Related Articles

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − eight =

Back to top button