जश्न-ए-आमद-ए-रसूल LYRICS
जश्न-ए-आमद-ए-रसूल अल्लाह ही अल्लाह
बीबी आमिना के फूल अल्लाह ही अल्लाह
अल्लाह ही अल्लाह, अल्लाह ही अल्लाह
अल्लाह ही अल्लाह, अल्लाह ही अल्लाह
जब के सरकार तशरीफ लाने लगे
हूर-ओ-ग़िलमा भी खुशियां मनाने लगे
हर तरफ़ नूर की रौशनी छा गई
मुस्तफ़ा क्या मिले, ज़िंदगी मिल गई
ऐ हलीमा तेरी गोद में आ गए
दोनों आलम के रसूल अल्लाह ही अल्लाह
चेहरा-ए-मुस्तफ़ा जब दिखाया गया
छुप गए तारे और चांद शर्मा गया
आमिना देखकर मुस्कुराने लगीं
हव्वा, मरयम भी खुशियां मनाने लगीं
आमिना बीबी सबसे ये कहने लगीं
दुआ हो गई क़बूल अल्लाह ही अल्लाह
शादियाने खुशी के बजाए गए
शादी के नग़्मे सबको सुनाए गए
हर तरफ़ शोर सल्ले अला हो गया
आज पैदा हबीब-ए-ख़ुदा हो गया
फिर तो जिब्राइल ने भी ये एलान किया
ये ख़ुदा के हैं रसूल अल्लाह ही अल्लाह
उनका साया ज़मीं पर न पाया गया
नूर से नूर देखो जुदा न हुआ
हम को आबिद नबी से बड़ा प्यार है
क्या भला मेरे आका का अंदाज़ है
जिसने रुख़ पर मली वो शिफ़ा पा गया
ख़ाक-ए-तैबा तेरी धूल अल्लाह ही अल्लाह
जश्न-ए-आमद-ए-रसूल अल्लाह ही अल्लाह
बीबी आमिना के फूल अल्लाह ही अल्लाह
अल्लाह ही अल्लाह, अल्लाह ही अल्लाह
अल्लाह ही अल्लाह, अल्लाह ही अल्लाह