ला मौजूदा इल्लल्लाह LYRICS
ला मौजूदा इल्लल्लाह
ला मशहूद इल्लल्लाह
ला मक़सूद इल्लल्लाह
ला मअबूद इल्लल्लाह
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
है मौजूद-ए-हक़ीक़ी वो
है मशहूद-ए-हक़ीक़ी वो
है मक़सूद-ए-हक़ीक़ी वो
मअबूद हक़ ओ हक़ीक़ी वो
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
अंतल हादी अंतल हक़
रंग-ए-बातिल इस से फक़
क़ल्ब-ए-मुब्तिला सुन कर शक़
क़ल्ब-ए-मुस्लिम की रौनक़
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
बुन को बनाया है उस ने
बुन को जमाया है उस ने
बुन को उगाया है उस ने
बाग खिलाया है उस ने
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
अल्लाह वाहिद ओ यकता है
एक ख़ुदा बस तन्हा है
कोई ना उस का हमता है
एक ही सब की सुनता है
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
सोता पीता खाता नहीं
उस का रिश्ता नाता नहीं
उस के पिता और माता नहीं
उस के जौरू जाता नहीं
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
है वो ज़मां ओ जहात से पाक
वो है ज़मीन-ए-सिफ़त से पाक
वो सारे मुहालात से पाक
वो है सब हालात से पाक
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
मैं हूँ बन्दा वो मौला
कौन है अपना उस के सिवा
मैं हूँ उस का वो है मेरा
जिस ने बनाया और पाला
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
नूर में वो है नज़र में वो
शम्स में वो है क़मर में वो
अबर में वो है ग़ुहर में वो
कोह में वो है हजर में वो
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
बुलबुल तोती परवाना
हर एक उस का दीवाना
क़ुमरी किस का मस्ताना
कौन चकोर का जानाना
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह
मौला दिल का ज़ंग छुड़ा
क़ल्ब-ए-नूरी पाए जिला
दिल को कर दे आईना
जिस में चमके ये कलमा
ला इलाहा इल्लल्लाह आमन्ना बी रसूलिल्लाह