Nasheed

वस्फ़-ए-रुख उनका किया करते हैं LYRICS


वस्फ़-ए-रुख उनका किया करते हैं,
शरह-ए-वश-शम्स-ओ-ज़ुहा करते हैं।
उनकी हम मद्ह-ओ-सना करते हैं,
जिनको महमूद कहा करते हैं।

माह-ए-शक गश्ता की सूरत देखो,
कांप कर मेहर की रजअत देखो।
मुस्तफ़ा प्यारे की क़ुदरत देखो,
कैसे ऐजाज़ हुआ करते हैं।

तू है खुर्शीद-ए-रिसालत प्यारे,
चुप गए तेरी ज़िया में तारे।
अंबिया और हैं सब मह-पारे,
तुझसे ही नूर लिया करते हैं।

ऐ बला बेख़िर्दी-ए-कुफ़्फ़ार,
रखते हैं ऐसे कि हक़ से इनकार।
कि गवाही हो गर उसको दरकार,
बे-जुबां बोल उठा करते हैं।

अपने मौला की है बस शान-ए-अज़ीम,
जानवर भी करें जिनकी ताज़ीम।
संग करते हैं अदब से तस्लीम,
पेड़ सज्दे में गिरा करते हैं।

रिफ़अत-ए-ज़िक्र है तेरा हिस्सा,
दोनों आलम में है तेरा चर्चा।
मुर्ग-ए-फ़िरदौस पस अज़ हम्द-ए-ख़ुदा,
तेरी ही मद्ह-ओ-सना करते हैं।

उंगलियां पाई वो प्यारी-प्यारी,
जिनसे दरिया-ए-करम है जारी।
जोश पर आती है जब ग़मख़्वारी,
तिश्ने सैराब हुआ करते हैं।

हां यही करती है चिड़ियां फरियाद,
हां यही चाहती है हिरणी दाद।
इसी दर पर शुतरान-ए-नाशाद,
गिल-ए-रंज-ओ-अना करते हैं।

आसती रहमत-ए-आलम उल्टे,
कमरे पाक पे दामन बांधे।
गिरने वालों को कुचा-ए-दोज़ख़ से,
साफ़ अलग खींच लिया करते हैं।

जब सबा आती है तैबा से इधर,
खिलखिला पड़ती हैं कलियां यकसर।
फूल जामा से निकल कर बाहर,
रुख़-ए-रंगी की सना करते हैं।

तू है वो बादशाह-ए-कौन-ओ-मका,
कि मलक हफ्त फलक के हर आं।
तेरे मौला से शाह-ए-अर्श अयवा,
तेरी दौलत की दुआ करते हैं।

जिसके जलवे से उहुद है तबां,
मआदन-ए-नूर है उसका दामां।
हम भी उस चांद पे हो कर कुर्बां,
दिल-ए-संगी की जला करते हैं।

क्यों न ज़ेबा हो तुझसे ताजवरी,
तेरे ही दम की है सब जलवा गरी।
मलको, जिन्नो, बशर, हूर-ओ-परी,
जान सब तुझ पे फ़िदा करते हैं।

टूट पड़ती है बलाएं जिन पर,
जिनको मिलता नहीं कोई यावर।
हर तरफ़ से वो पुर अरमां,
फिर कर उनके दामन में छुपा करते हैं।

लब पर आ जाता है नाम-ए-जनाब,
मुंह में घुल जाता है शहद-ए-नायाब।
वज्द में हो के हम ऐ जान बेताब,
अपने लब चूम लिया करते हैं।

लब पे किस मुंह से ग़म-ए-उल्फत लाए,
क्या बला दिल है आलम जिसका सुनाए।
हम तो उनके कफ़-ए-पा पर मिट जाएं,
उनके दर पर जो मिटा करते हैं।

अपने दिल का है उन्हीं से आराम,
सौंपे हैं अपने उन्हीं को सब काम।
लौ लगी है कि अब उस दर के ग़ुलाम,
चारा-ए-दर्द-ए-रज़ा करते हैं।

Related Articles

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + nine =

Back to top button