Nasheed

वही रब है जिसने तुझ को LYRICS

वही रब है जिसने तुझ को हमतां करम बनाया
हमें भीख मांगने को तेरा आस्तां बताया
तुझे हम्द है खुदाया
तुम ही हाकिम-ए-बऱाया, तुम ही क़ासिम-ए-अता या
तुम ही दाफ़े बलाया, तुम ही शाफ़े खताया
कोई तुम सा कौन आया

वो कुंवारी पाक मरयम, वो नफ़ख़तो फीह का दम
है अजब निशान-ए-आज़म, मगर आमिना का जाया
वही सबसे अफ़ज़ल आया

यही बोले सिद्रा वाले, चमन-ए-जहां के थाले
सभी मैंने छान डाले, तेरे पाय का न पाया
तुझे यक ने यक बनाया

फ़-इज़ा फरग़्ता फन सब, ये मिला है तुम को मंसब
जो ग़दा बना चुके अब, उठो वक्त-ए-बख़्शिश आया
करो किस्मत-ए-अताया

वा हलि-लाही फरग़ब, करो अर्ज़ सब के मतलब
कि तुम ही को तकते हैं सब, करो उन पर अपना साया
बनो शाफ़े खताया

अरे, ऐ ख़ुदा के बंदों! कोई मेरे दिल को ढूंढो
मेरे पास था अभी तो, अभी क्या हुआ ख़ुदाया
ना कोई गया ना आया

हमें, ऐ रज़ा, तेरे दिल का पता चला ब-मुश्किल
दर-ए-रौज़ा के मुक़ाबिल, वो हमें नज़र तो आया
ये ना पूछ कैसा पाया

कभी ख़ंदा ज़ेर-लब है, कभी गिरया सारी शब है
कभी ग़म, कभी तरब है, ना सबब समझ में आया
ना उसी ने कुछ बताया

कभी ख़ाक पर पड़ा है, सर-ए-चरख़ ज़ेर-ए-पा है
कभी पेश-ए-दर खड़ा है, सर-ए-बंदगी झुकाया
तू क़दम में अर्श पाया

कभी वो तपक के आतिश, कभी वो तपक के बारिश
कभी वो हुजूम-ए-नालिश, कोई जाने अबर छाया
बड़ी जोशिशों से आया

कभी वो चहक के बुलबुल, कभी वो महक के ख़ुद गुल
कभी वो लहक के बिलकुल, चमन-ए-जिना खिलााया
गुल-ए-क़ुद्स लहलहाया

कभी ज़िंदगी के अरमान, कभी मरघ-ए-नौ का ख़्वाहां
वो जिया के मर्ग क़ुर्बां, वो मवा के ज़ीस्त लाया
कहे रूह हां जिलाया

कभी ग़म, कभी इयान है, कभी सर्दगाह तपां है
कभी ज़ेर-ए-लब फ़गां है, कभी चुप के दम ना थाया
रुख़-ए-काम जान दिखाया

ये तसव्वुरात-ए-बातिल, तेरे आगे क्या हैं मुश्किल
तेरी क़ुदरतें हैं कामिल, उन्हें रास्त कर ख़ुदाया
मैं उन्हें शफ़ी लाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + sixteen =

Back to top button