शाह-ए-वाला, मुझे तैबा बुला लो, LYRICS
शाह-ए-वाला, मुझे तैबा बुला लो,
तैबा बुला लो, मुझे तैबा बुला लो।
देवधी का अपनी कुत्ता बना लो,
क़दमों से अपने मुझ को लगा लो।
सदके में, सदके में, सदके बुला लो,
फ़रक़त के मारे को प्यारे झिला लो,
प्यारे झिला लो, मुझे प्यारे झिला लो,
मौला झिला लो, मुझे आका झिला लो।
दुनिया के झगड़ों से यकसर छुड़ा कर,
ग़ैरों की उल्फ़त को दिल से मिटा कर,
शाह-ए-वाला, मुझे अपना बना लो,
अपना बना लो, मुझे अपना बना लो।
नाइकों के सदके में हम से बढ़ों को,
ज़ारो-नज़ारो, मुसीबत ज़ादों को,
मौला निभा लो, मेरे मौला निभा लो,
हाँ हाँ निभाओ, मेरे मौला निभा लो।
होते हो तुम क्यों मायूस और मुज़तर,
किस वास्ते हो हैरान और शशदार,
दुख-दर्द वालों, सुनो दुख-दर्द वालों,
तैबा से हर एक अपनी दुआ लो।
आँखों में आओ, दिल में समाओ,
परदा उठाओ, जलवा दिखाओ,
हसरत ज़ादा की प्यारे दुआ लो,
हसरत निकालो, मेरी हसरत निकालो।
दौलत है, नैया मोरी भवेर में,
मौला तिराओ, एक नज़र में,
मोरी ख़बरिया, मोरे पिया लो,
मुझे बचा लो, पिया, मुझे बचा लो।
ताइब हूँ, नज़दी हूँ, आइब हूँ नज़दी,
और ये न हो तो, ख़ैब हूँ नज़दी,
ग़ैब हूँ नज़दी, मौला निकालो,
जल्दी निकालो, इन्हें जल्दी निकालो।
ये नूरी मुज़तर तेरा सना’गर,
और इसका घर भर हो, हाज़िर-ए-दर,
अपने ग़दागर को दर पर बुला लो,
अमन और अमान से हमें सरवर बुला लो।