सालारे सहाबा LYRICS
परवाने को चराग तो बुलबुल को फूल बस
सिद्दीक के लिए खुदा का रसूल बस
मुस्तफा का हमसफर अबूबकर अबूबकर
गली गली नगर नगर अबूबकर अबूबकर
लुटाया जिसने अपना घर अबूबकर अबूबकर
अहसान जिसका दीन पर अबूबकर अबूबकर
हैं चर्चे जिसके अर्श पर अबूबकर अबूबकर
लगेगा नारा फर्श पर अबूबकर अबूबकर
सालारे सहाबा वो पहला खलीफा सरकार का प्यार सिद्दीक हमारा
हर सुन्नी का नारा सिद्दीक हमारा
दुनिया-इ-सदाक़त में तेरा नाम रहेगा सिद्दीक़ तेरे नाम से इस्लाम रहेगा
सालारे सहाबा वो पहला खलीफा सरकार का प्यार सिद्दीक़ हमारा
हर सुन्नी का नारा सिद्दीक़ हमारा
सिद्दीक़ के गुस्ताख से तो जंग रहेगी
जो इनसे जलेगा वही नाकाम रहेगा
सालारे सहाबा वो पहला खलीफा
सरकार का प्यार सिद्दीक़ हमारा
हर सुन्नी का नारा सिद्दीक हमारा
बेलौस महोब्बत का सिला खूब मिला है
ता हश्र मुहम्मद के संग आराम रहेगा
सालारे सहाबा वो पहला खलीफा
सरकार का प्यार सिद्दीक़ हमारा हर सुन्नी का नारा सिद्दीक हमारा
हर नस्ल तेरे काम की तजदीद करेगी जब तक रहेगी दुनिया तेरा नाम रहेगा
सालारे सहाबा वो पहला खलीफा
सरकार का प्यार सिद्दीक़ हमारा
हर सुन्नी का नारा सिद्दीक हमारा
सिद्दीक़ के बागी तो सदा रोते रहेंगे
खुश आशिक़े सिद्दीत सुब्हो शाम रहेगा
सालारे सहाबा वो पहला खलीफा
सरकार का प्यार सिद्दीक़ हमारा
हर सुन्नी का नारा सिद्दीक हमारा
सिद्दीक़ की बैअत जो की हस्नेनो अली ने
तारीखी फैसला तो सरे आम रहेगा
सालारे सहाबा वो पहला खलीफा
सरकार का प्यार सिद्दीक हमारा
हर सुन्नी का नारा सिद्दीक़ हमारा
अस्हावे नबी, आले नबी दीन की पहचान जो दिल का है अँधा वही गुमनाम रहेगा
सालारे सहाबा वो पहला खलीफा
सरकार का प्यार सिद्दीक हमारा
हर सुन्नी का नारा सिद्दीक हमारा
हर अहद पे सिद्दीक़ का अहसान उजागर बाद-अज़ नबी सिद्दीक़ का इकराम रहेगा
सालारे सहाबा वी पहला खलीफा सरकार का प्यार सिद्दीक़ हमारा
हर सुन्नी का नारा सिद्दीक़ हमारा