Nasheed
हुजूर आ गए LYRICS
खूब खुशियां मनाओ हुजूर आ गए
झूम कर ये सुनाओ हुजूर आ गए
ताजदारों से जाकर ये कह दीजिए
बा-अदब सर झुकाओ हुजूर आ गए
मुज्दा-ए-जान-फिज़ा है हमारे लिए
ग़मज़दो मुस्कराओ हुजूर आ गए
नूर ही नूर है हर तरफ़ मरहबा
जश्न-ए-आमद मनाओ हुजूर आ गए
रहमत-ए-किब्रिया आज है जोश पर
खूब खैरात पाओ हुजूर आ गए
जश्न-ए-मीलाद-ए-सरवर की है धूमधाम
वज्द में गुनगुनाओ हुजूर आ गए
पढ़ के नात-ए-नबी दोस्तों आप भी
अपने दिल जगमगाओ हुजूर आ गए
बारहवीं पर चराग़ां करो सुन्नियों
नज्दियों को जलाओ हुजूर आ गए
बिलयकीन रब से इनाम पाओगे तुम
अपने घर को सजाओ हुजूर आ गए
बज़्म-ए-जश्न-ए-विलादत सजाकर के तुम
अपनी क़िस्मत जगाओ हुजूर आ गए
उनकी आमद का नारा है अब जा-बजा
तुम भी नारा लगाओ हुजूर आ गए
आज फ़रत-ए-मसर्रत में अय्यूब तुम
खूब धूमें मचाओ हुजूर आ गए
✍️ मोहम्मद अय्यूब रज़ा अमजदी, कोलकाता